बूथ कैपचरिंग करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के पति को ग्रामीणों ने घेर लिया

*मारपीट के दौरान दो ग्रामीण घायल, पुलिस बोली: मामता तूं-तूं, में-में का है
*बूथ कैपचरिंग की बात बतायी झूठी
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज।
भाजपा सांसद की दबंगई उस समय सामने आयी जब बूथ पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर मारपीट कर दी। घेराबंदी होने पर वाहन छोड़कर भाग निकले। भाजपा सांसद के भतीजे की पत्नी संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष का भाजपा से चुनाव लड़ रही है। मतदान के दौरान दो बूथों पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आरोप है कि सांसद के भतीजे ने कब्जा कर लिया।
ग्राम पंचायत पुनपालपुर के मजरा इमादपुर के बूथों पर करीब 3 बजे 2 चार पहिया वाहनों से करीब एक दर्जन लोग मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे। दो तीन व्यक्ति बूथ के अंदर घुस गए और जबरन अवैध रूप से वोट डालने का प्रयास करने लगे। बूथों के बाहर मौजूद लोगों ने बाहरी लोगों का विरोध किया तो उन्होंने गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।
चीखपुकार की आवाज सुनकर गांव से लोग बूथ की तरफ भागकर पहुंचे और मारपीट करने वालों को पकडऩे का प्रयास किया तो उन्होंने पत्थराव कर दिया और वहां से भाग निकले। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनके वाहनों पर पीछे से पत्थराव किया। चारों तरफ से घिरा देख स्कार्पियो संख्या यूपी 84 एडी/4955 को छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। स्कार्पियों के संदर्भ में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मैनपुरी से 6 फरवरी 2020 को धर्मेंद्र कुमार के नाम से खरीदी गई है। पुलिस को उसके अंदर डंडे व हॉकी रखे मिले। दबंगों द्वारा की गई मारपीट के दौरान सौरभ जाटव पुत्र श्यामलाल व उसका भाई जितेंद्र, संजय जाटव पुत्र वेदराम घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के भाजपा कार्यकर्ता विजयपाल पुत्र रामनिवास एवं गौतम पुत्र विश्राम जाटव ने ग्राम देवसनी से भाजपाइयों को फर्जी वोट डालने के लिए बुलाया था। जिसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत का पुत्र भानु प्रताप लोधी व उनका भाई गोविंद लोधी, सुरेश उसका भाई ग्राम नगला बल्लभ निवासी बदन सिंह जनपद एटा थाना नयागांव के ग्राम नगला विशुन निवासी कृष्ण मुरारी शामिल होना बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बदन सिंह व भानुप्रताप अपने को सांसद का प्रतिनिधि बताकर क्षेत्र में रुतबा जमाते है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मतदान स्थल में सुरक्षा में लगे पुलिस कर्र्मियों ने वीडियो बनाया। वहीं इसी नगर पंचायत मे बूथ कैपचरिंग की दूसरी घटना भी सामने आयी है। ग्राम मेरापुर स्थित जूनियर कन्या पाठशाला मतदान केंद्र में शाम करीब 5 बजे प्रत्याशी के पति भाजपा नेता चार पहिया वाहन से पहुेचे।

भाजपा कार्यकर्ता राघवेंद्र मिश्रा उर्फ नवीन अपने भगवा रंग की स्कूटी पर भाजपा नेता को बिठाकर मतदान केंद्र तक ले गए। भाजपा नेता, गोविंद लोधी आदि समर्थ के साथ मतदान केंद्र के अंदर घुस गए और जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो मतदान केंद्र पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने गांव में खबर भेजी कि सांसद के भतीजे जबरदस्ती वोट डाल रहे है। बड़ी संख्या में गांव वालों ने बूथ को घेर लिया। अपने को चारों तरफ से घिरा देख प्रत्याशी पति वहां से भाग निकले। जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये। भाजपा नेता को पकडऩे की बजाय मौजूद ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। वहीं भाजपा नेता नवीन भी अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गये।
इस संदर्भ में जब पुलिस अधीक्षक से जानकारी की तो पीआरओ ने बताया कि साहब को इस घटना के संदर्भ में जानकारी नहीं है। बताते चले कि चुनाव के दौरान इतनी बड़ी घटना घटित हो गयी और पुलिस के आलाधिकारियों को इस संदर्भ में जानकारी नहीं है। वहीं थानाध्यक्ष मेरापुर ने बताया कि सूचना मिली थी जब मौके पर पहुंचे तो बूथ कैपचरिंग मारपीट जैसा कोई मामला देखने को मिला। जो स्कार्पियों बतायी जा रही है वह जरुर खड़ी मिली। प्रथम जांच में मामला तंू-तूं में-में का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *