भाजपा के खिलाफ सदर विधानसभा से विमलेश मिश्रा ने चुनाव लडऩे का किया ऐलान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने अपने प्रतिष्ठान के सामने एक गेस्ट हाउस में ऐलान किया कि सदर विधानसभा का चुनाव विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के खिलाफ लोकदल पार्टी से २०२७ में लड़ेगें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम गठबंधन में जरुर है, लेकिन शहर की समस्याओं को नकार नहीं सकते है। सांसद, विधायक, एमएलसी, चेयरमैन सब भाजपा के है और हमारा गठबंधन है फिर समस्याओं की जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसे में मैं जिम्मेदारी लेते हुए ऐलान करता हूं कि सदर विधानसभा से जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदर विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा। अगर पार्टी ने टिकट नहीं दिया और समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो हम तुरन्त निर्णय ले सकता हूं और जरुरत पड़ी तो पार्टी भी छोड़ सकता हूं। मैं और जनप्रतिनिधि की तरह जनता के साथ धोखा नहीं कर सकता हूं। शहर में हो रही विद्युत कटौती की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करूंगा। समाधान न हुआ तो जरुत पड़ी तो आंदोलन करूंगा। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए रेलवे रोड अधूरा है। विधायक, सांसद, चेयरमैन अपनी जिम्मेदारी नहीं लेने को तैयार नहीं। पहले उनसे सम्पर्क कर बात करूंगा, समाधान न हुआ तो व्यापारी हित में धरना प्रदर्शन भी करेंगे। अब वॉशिंग मशीन वाला खेल नहीं चलेगा। जनप्रतिनिधि को काम करना पड़ेगा। वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या रखूंगा। अगर कोई गलत है तो कार्यवाही की जाये। निर्दोष लोगों पर कार्यवाही हुई तो उनके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा। हम काम पर विश्वास रखते है। मुकदमे से नहीं डरता हूं। पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव रंजन, सौरव मिश्रा, क्रांति पाठक, दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोकदल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *