दुष्कर्मी को पकड़वाने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने महिला अधिवक्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत एडवोकेट के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को महिला अधिवक्तागणों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि विगत 11 जुलाई को थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद के गेस्ट हाउस के में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई। वर्तमान सरकार द्वारा बेटी सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है, परंतु इस प्रकार की दरिंदगी पूर्ण घटना से सर्व समाज हतप्रभ है। आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है जो की बेहद चिंताजनक है। बच्ची की चिकित्सा डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई है। बच्ची के परिजनों में अत्यंत भय व आक्रोश व्याप्त है। हैवानियत की शिकार बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त महिला अधिवक्तागणों ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि दुष्कर्म आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कराकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराकर सख्त रूप से दंडित करने का काम करें। उर्मिला राजपूत ने कहा कि इस घटना से संपूर्ण मानवीयता शर्मसार हुई है और उत्तर प्रदेश सरकार की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोषी पर सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर रुचि अग्रवाल, तनु वर्मा, अनीता मिश्रा, रंजना कश्यप, रंजना राठौर, गुलफिशा अंसारी, गीता कश्यप, गजाला तबस्सुम, प्रिया शर्मा, रिचा सिंह, दिव्या राजपूत आदि मौजूद रहीं।