फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सडक़ पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशुक्षता मेले का आयोजन हुआ। मेले में यू0के0वी इलेक्ट्रानिक्स लि0 नोएडा, मोर्ली मदरसन आटोमोटिव लाइटिंगा प्राइवेट लि0, वाबल हरियाणा कम्पनी ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 45 अभ्यार्थी उपस्थित हुए। विभिन्न कम्पनियों ने उनका साक्षात्कार लिया। आईटीआई के 28 अभ्यार्थियों को शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया एवं 7 अभ्यार्थी जॉब हेतु चयनित किये गये। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, कार्यदेशक बृजेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी सुनील कुमार, अप्रेंटिस प्रभारी रंजीत कुमार सुमन, अनुदेशक विजेन्द्र सिंह, राजकिशोर महतो व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।