Headlines

 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, डिप्टी CM खुद मौके पर पहुंचे

  •  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे
  • CFO मंगेश कुमार व डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल मौके पर मौजूद
  • डीएम लखनऊ व डीएम विशाख अय्यर भी तत्काल पहुंचे।

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आज देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग आईसीयू बिल्डिंग में लगी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया, जिससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई।

आग का दायरा न बढ़े इसके लिए अस्पताल परिसर की बिजली काट दी गई. लोग मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में एक दूसरे की मदद करते नजर आए. आग ने अस्पताल के तीन वार्डों को प्रभावित किया, जिसमें आईसीयू भी शामिल है. सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से पास के अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है. मंगलवार सुबह अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है. आग के कारणों और उससे हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भयंकर आग, 200 मरीजों को बचाया गया; शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा - India TV Hindi

लखनऊ: यूपी के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है, जिसके बाद हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। ये आग दूसरे तल पर लगी, जिसके बाद DCP साउथ, DCP पूर्वी समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और फोन पर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। खबर ये भी सामने आई कि मौके पर गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा। फिलहाल जान-माल का कोई खतरा नहीं है।

UP: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 500 मरीज थे भर्ती, सभी को निकाला गया सुरक्षित; डिप्टी CM मौके पर

आग पर काबू पाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुझ गई है और किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। कूलिंग का काम किया जा रहा है।

 

DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान आया सामने

इस मामले में DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज रात लगभग 10 बजे थाना कृष्णानगर को सूचना मिली कि उसके अंतर्गत पड़ने वाले लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है। जिसके बाद फौरन एक्शन लिया गया और आग पर काबू कर लिया गया। लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Massive fire in Lucknow s Lokbandhu Hospital, people ran out with the patients and their beds, Deputy CM also reached लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को लेकर बेड सहित

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, सामने आया बयान

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद लोकबंधु अस्पताल पहुंचे हैं और उन्होंने हालात का जायजा लिया है। बृजेश पाठक ने कहा, ‘भूतल पर धुंआ देखा गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। गंभीर मरीजों को केजीएमयू भेजा गया है। कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है। अग्निशमन कर्मचारी इमारत के अंदर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी मरीज सुरक्षित हैं। 2-3 मरीज जो गंभीर थे, उन्हें केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *