साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन में चार व्यापारी हिरासत में…

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। साप्ताहिक बंदी का पालन न करने वाले चार व्यापारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसको लेकर व्यापारियों में व्याप्त हो गया। अपने साथियों को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचकर घेराव कर चेताया कि यदि हमारे साथियों को न छोड़ा गया, तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। इस दिन कोई भी व्यापारी अपनी दुकान नहीं खोलता लेकिन, कुछ व्यापारी जो नियमों को ताक पर रखकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोल कर क्रय विक्रय कर रहे थे। जिससे अन्य व्यापारियो में रोष दिखायी दिया। सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई। जिस पर हरकत में आई पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। पुलिस की इस कार्रवाई से कुछ व्यापारियों में आक्रोश भड़क गया और कुछ ही समय बाद व्यापारी एकत्रित होकर थाने पहुंच गये और घेराव कर छोडऩे का दबाव बनाया। जिस पर शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा नियमों का हवाला देकर व्यापारियों को हिदायत दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद मनोज भाटी ने बताया नियमों का उल्लंघन कर व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठानों को खोले जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर व्यापारियों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन व्यापारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इस मौके पर मौजूद सभी व्यापारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष ने कहा नियम सबके लिए बराबर है। अगर कोई व्यापारी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *