मण्डी में आलू की आमद बढ़ी, भाव सामान्य

किसानों के लागत तक के पैसे नहीं निकल रहे है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
सातनपुर आलू मण्डी में बुधवार को भाव सामान्य रहा। निबल आलू 231 रुपये से लेकर 281 रुपये पैकेट बिका। आलू की आमद में इजाफा हो रहा है, लेकिन मण्डी में आलू की आमद बढऩे से भाव में लगातार गिरावट जारी है। 461 रुपये से लेकर 561 रुपये कुंटल आलू की बिकवाली रही। मोटा आलू के भाव में 301 रुपये पैकेट से 331 रुपये रहा। ५२१ रुपये कुंटल से लेकर ६११ रुपये कुंटल फ्रेश आलू बिका। आलू आढ़ती अरविन्द राजपूत ने बताया किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। आलू के भाव में गिरावट होने के कारण लागत तक नहीं निकल पा रही है। बाहर के व्यापारी भी औने-पौने दामों में आलू खरीद रहे है। आलू की पैदावार इस बार ठीकठाक होने के कारण भाव में गिरावट जारी है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ रही है। वहीं आलू व्यापारी एक पैकेट में ५० किलों की जगह ५४ किलो आलू की खरीददारी कर रहे है। व्यापारियों का कहना है कि ३ से ४ किलो हर पैकेट में मिट्टी निकल जाती है। ऐसे में आलू का भाव नहीं बढ़ा तो किसान इस बार घाटे में रहेगा और कर्जिला हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *