उद्योग बंधु की बैठक में टेक्सटाइल पार्क को लेकर सांसद हुए खफा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इन्वेटर्स मीट के समापन के मौके पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक हुई। जिसमें चिकित्सा संबंधी उपकरण बनाने की फैक्ट्री स्थापित कराने हेतु एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उद्योग पति विवेक अग्रवाल जिले में सर्जिकल प्रोडक्शन की फैक्ट्री लगवायेंगे। जिससे सांसद मुकेश राजपूत व जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल को एमओयू से सम्मानित किया।
बैठक में सेवा निवृत्त मुख्य चिकित्साधीक्षक ने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने पत्रावली लेकर उनसे मिलने की बात कही। सांसद मुकेश राजपूत ने टेक्सटाइल पार्क के लम्बे समय से लंबित होने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वर्ष २००८ से टेक्सटाइल पार्क का प्रकरण लंबित पड़ा हुआ है, लेकिन उसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जब बैठक में रोहित गोयल पर इस प्रकरण को लेकर आरोप लगाया गया तो गोयल टेक्स टाइल प्रकरण से इस्तीफा देने को तैयार हो गये। विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने यूपी एसआईडीसी के निदेशक से मिलने की बात कही। अग्निशमन अधिकारी से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा निरीक्षण किये जाने पर संस्थान मालिक आपत्ति करते है। जबकि उनके संस्थानों पर असुरक्षित उपकरण लगे हुए है। इस संदर्भ में जनहित में कार्यवाही की उन्होंने मांग की। उद्योग उन्नयन में बैंकों द्वारा अवरोध उत्पन्न के बारे में शिकायत पर लिखित शिकायत की गई तो जिलाधिकारी ने लिखित रुप से उनसे शिकायत करने की बात कही। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सर्जिकल प्रोडेक्ट की फैक्ट्री लगने से इन उत्पादों की आम जनमानस को यह उपकरण आसानी से उपलब्ध होंगे। इस मौके पर विनय रस्तोगी, सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी आदि मौजूद रहे।