व्यापार मण्डल ने शहर की समस्याओं को लेकर नगर मजिस्टे्रट व ईओ को भेजा प्रस्ताव

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर की टै्रफिक समस्या को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टै्रफिक सुचारु संचालन व पार्किंग एवं जाम से निजात दिलाने की स्थिति पर उद्योग व्यापार मण्डल श्याम बिहारी गुट ने संचालन कराने हेतु नगर मजिस्टे्रट व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के समक्ष बैठक रखे जाने का प्रस्ताव रखा है। प्रस्तावित कार्य योजना के तहत 22 बिंदुओं के अतिरिक्त कुछ अन्य सुझाव देने के लिए कहा गया था। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी के सहयोग से जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता द्वारा व्यापार मंडल की तरफ से कुछ सुझाव लिखकर नगर मजिस्ट्रेट को डाक द्वारा भेजे गए हैं। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि पत्र के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया है कि इन सुझावों में जो उचित हो उन सुझावों को प्रस्तावित कर कार्य योजना के बिन्दुओं में जोड़ा जाये। सुझावों में लोहाई रोड से नाला मछरट्टा तक मार्ग नहीं जोड़ा गया, उसे जोड़ा जाये। नाला मछरट्टा से घोड़ा नखास चौकी के बाद काशीराम कालोनी से नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग स्थल पड़ता है, जो चिलसरा शमशाबाद मार्ग है। जो बाईपास का कार्य करेगा और जाम से शहर को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। साहबगंज चौराहा से अंगूरीबाग मार्ग होते हुए शनि महाराज का बहुत बड़ा प्राचीन मंदिर है। माधोपुर गौशाला टोका घाट का रोड चौड़ा कर बनाया जाये। इसका भी लाभी जनता को मिलेगा। अमेठी जदीद भैरव घाट से हनुमान गढ़ी से गढ़ी कोहना पांचाल घाट पर निर्माण व रास्ता बनाया जाये। काशीराम कालोनी से घोड़ा नखास भैरव मंदिर तक रोड बनाया जाये, आदि पांच सूत्रीय सुझाव व्यापार मण्डल द्वारा भेजा गया है। इस मौके पर संजीव मिश्रा बॉबी, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, अर्चना वर्मा, प्रीती तिवारी सहित व्यापारियों ने मांग पत्र का समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *