फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उद्योग व्यापार मण्डल मिश्रा गुट के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी का उनके प्रतिष्ठान पण्डाबाग में स्वागत किया गया। स्वागत से पूर्व व्यापारी टीका-टिप्पणी को लेकर आपस में भिड़ गये और लालू कनौजिया कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गये। नवनियुक्त प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी के प्रतिष्ठान पर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, जिला महामंत्री नरेश पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष राजू गौतम के अलावा सोनी शुक्ला, उमेश चतुर्वेदी, राकेश कुमार सक्सेना, अंकुर श्रीवास्तव ने संजीव मिश्रा बॉबी का फूल माला से स्वागत किया और प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। स्वागत के दौरान पत्रकार वार्ता में संजीव मिश्रा बॉबी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मिलजुल कर व्यापार मण्डल को आगे बढ़ायेगें। जिन व्यापारियों में नाराजगी है उसे दूर करेंगे और व्यापारी हित की समस्याओं का समाधान होगा। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि संगठन में उन व्यापारियों की जरुरत नहीं है जो मिलावट करते है, जीएसटी की चोरी करते है। ऐसे लोगों की संगठन में कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने बिना नाम लिये दूसरे संगठन पर ठीकरा फोड़ा। सोनी शुक्ला को महिला जिलाध्यक्ष, उमेश चतुर्वेदी को फतेहगढ़ का नगर अध्यक्ष एवं मनोज अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष मुहं जवानी घोषित किया। किसी को भी जिलाध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र नहीं दिया गया है।
सदानंद शुक्ला ने मनोज अग्रवाल को कमेटी में बनाया जिला उपाध्यक्ष, माला पहनाकर किया स्वागत
फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार मण्डल की पत्रकार वार्ता से पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लालू कनौजिया व मनोज अग्रवाल आपस में भिड़ गये। लालू कनौजिया की टिप्पणी पर मनोज अग्रवाल नाराज हो गये और खरी-खोटी सुनाने लगे। मनोज अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि मेरे पिता स्व0 सुरेन्द्र अग्रवाल व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष रहे। उनके बाद मैं लगातार व्यापार मण्डल में कार्य करता रहा और आज भी हूं। लालू कनौजिया द्वारा दूसरे व्यापार मण्डल के गुट में जाने की बात कहीं गयी इससे मंै नाराज हूं और कहा कि वह ज्यादा बनते है तो मैं हर तरह से उनसे निपटने को तैयार हूं। जिलाध्यक्ष ने मनोज अग्रवाल को शांत कराया।
मनोज अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया तो हम व्यापार मण्डल से कर लेंगे अलविदा: अनिल उर्फ लालू कनौजिया
फर्रुखाबाद। व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लालू कनौजिया एवं मनोज अग्रवाल से टीका टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया और आपस में भिड़ गये। दोनों व्यापारियों को प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी व जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने शांत कराया और कार्यक्रम से पहले ही लालू कनौजिया कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गये। लालू कनौजिया ने कहा कि अभी व्यापार मण्डल की यह दशा है, अगर मनोज अग्रवाल जैसे लोग रहेगें तो आगे और स्थिति खराब होती जायेगी। पहले से ही व्यापार मण्डल में प्रमोद गुप्ता को लेकर विवाद चल रहा था। जब उनके अलग हो जाने के बाद विवाद शांत हुआ। ऐसे में जिलाध्यक्ष द्वारा मनोज अग्रवाल को जिला कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया गया तो हम व्यापार मण्डल को छोड़ देगें। जहां अच्छे लोगों की जरुरत नहीं है, ऐसी जगह रहने की कोई जरुरत नहीं है। लालू कनौजिया पिछले काफी वर्षों से व्यापार मण्डल में जुड़े है व पूर्व कमेटी में भी जिला उपाध्यक्ष थे। इस घटना से आहत होकर लालू कनौजिया ने कहा कि बॉबी मिश्रा के कहने पर जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया है यह ठीक नहीं है। अगर सब ऐसा ही होता रहा तो मुझे व्यापार मण्डल में रहने की कोई जरुरत नहीं है। विवादों के साथ व्यापार मण्डल में फिर एक नया मोड़ आ गया है। इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी जायेगी।