व्यापारियों ने कर्नाटक पुलिस मुर्दाबाद के लगाये नारे

*सर्राफा व्यापारी की दुकान में ताला लगा देने का मामला
*दबाव बढऩे पर लौटायी चाबी, असलम ईरानी के नाम पर पुलिस करती अवैध वसूली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर चोरी का माल खरीदने का आरोप लगाकर दुकान में ताला बंद कर चाबी अपने कब्जे में कर लेने के मामले में व्यापार मण्डल ने कोतवाली में कर्नाटक पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये। मामला तूल पकडऩे पर व्यापारियों के दबाव में कर्नाटक पुलिस ने अधिवक्ता की मौजूदगी में दुकान की चाबियां लौटा दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित अमित वर्मा की दुकान पर बिना स्थानीय पुलिस के लिये कर्नाटक पुलिस के एसआई व अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गये और दुकान में ताला बंद कर दिया व चाबी अपने कब्जे में कर ली। जब तक दुकान मालिक अमित वर्मा की पत्नी पहुंची तब तक तालाबंदी हो चुकी थी। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने नेहरु रोड स्थित एक अन्य सर्राफे की दुकान पर पहुंचकर दुकान मालिक व मैनेजर से साथ चलने की बात कही, लेकिन वह लोग भी पुलिस के साथ नहीं गये और दुकान बंद कर दी। शातिर चोर असलम ईरानी ने एक बार फिर व्यापारियों पर आरोप लगाने का काम किया। असलम पिछले कई वर्षों से लगातार इसी प्रकार के आरोपबाजी करता आ रहा है। उसके बताये अनुसार कर्नाटक पुलिस दोनों सर्राफा व्यापारियों के यहां जांच करने के लिए पहुंच गयी। गुरुवार को सुबह से ही इस बात को लेकर सर्राफा कमेटी व व्यापार मण्डल का माहौल गरम रहा। कोतवाली में व्यापारी नेता डेरा जमाये रहे। व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी औश्र नगर अध्यक्ष इकलाख खां के दोपहर बाद कोतवाली पहुंचने पर माहौल एक दम गर्मी पकड़ गया और कर्नाटक पुलिस मुर्दाबाद के नारेबाजी होने लगी। सर्राफा व्यवसायी की पत्नी ने अपनी बात शहर कोतवाल के सामने रखी, तब तक व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ भी मौके पर पहुंच गये। व्यापारियों का दबाव बढ़ता देख शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने व्यापारी नेताओं को समझाया व कर्नाटक से आये एसआई कामाक्षी पालिया से वार्ता की और व्यापारी नेताओं की मध्यक्षता के बजन देते हुए उचित जांच पड़ताल के बाद चाबी सर्राफा व्यवसायी को वापस करवा दी। तब जानकर माहौल शांत हो सका। व्यापारियों ने कहा कि असलम पुलिस का एटीएम बन चुका है। त्यौहारों के मौके पर अक्सर पुलिस असलम को साथ लेकर वसूली करती है। इस मौके पर युवा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, भाजपा नेता संजीव अग्निहोत्री बिटाना, ब्राह्मण समाज के नेता नारायण दुबे, अधिवक्ता रामजी बाजपेयी, अंजुम दुबे, व्यापार मण्डल महामंत्री राकेश सक्सेना आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *