आज बुधवार का आलू भाव , आज सातनपुर फर्रुखाबाद आलू मंडी में आमदनी लगभग 65 से 70 गाड़ी , भाव 851 से 951 रुपए पैकेट में ज्यादातर बिक्री हुई । बाहरी मंडियों में मांग के चलते भाव में सुर्खी बनी हुई है। दो ट्राली सुपर आलू पीली मिट्टी का वह 1011 रुपए पैकेट में बिका है
मंडी की और किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू द्वारा 20 दिसम्बर को मंडी में विशाल महापंचायत की तैयारी चल रही है ।