बंगाल घटना को लेकर युवा व्यापार मण्डल ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज मे डॉ0 मौमिता के साथ हुई घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बंगाल की बेटी के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं और ऐसे में ममता बनर्जी बंगाल सरकार व प्रशासन ने सबूत को मिटाने का जो प्रयास किया है उससे साफ जाहिर होता है कि ममता सरकार में बंगाल की बहन बेटियों को खतरा है। आरजी मेडिकल के प्रिंसिपल संदीप घोष को ममता सरकार बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पीडि़ता के परिवार को गुमराह कर पीडि़ता से मिलने नहीं दिया और मेडिकल कॉलेज प्रशासन सबूतों को मिटाने में लग गया, जबकि कोलकाता पुलिस को संदीप घोष से सर्वप्रथम पूछताछ करनी चाहिए थी जो कि नहीं की गई। इस जघन्य हत्याकांड में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस जगन्य हत्याकांड में सबूतों को मिटाने से लेकर प्रिंसिपल का तत्काल ट्रांसफर करना ये साबित करता है कि ममता सरकार में बंगाल की बहन बेटियों को खतरा है। हम सभी केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बंगाल सरकार पर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए व पूरे मामले की शुरुआत से जांच कर दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। जिससे आक्रोषित होकर नगर युवा व्यापार मंडल द्वारा बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चौक चौराहे पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान युवा अंकुर श्रीवास्तव, रोहन कश्यप, राजा करीम खान, आगाज खान, अशोक यादव, राज पांडे, मोनू मिश्रा, हैप्पी यादव, मोनू मिश्रा, शिवलू खान, आसिफ अली, हिमांशु शाक्य, आकाश शाक्य, गोविंद बाथम, हिमांशु गुप्ता, बन्नू दीक्षित, अज्जू, सज्जू खान, नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *