Headlines

वत्सला व मुदिता सहित 13 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र

*विट्टो देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में किया नामांकन
*नगर पंचायतों से 24 अन्य नामांकन हुए
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
नगर निकाय चुनाव नामांकन के पांचवें दिन निवर्तमान चेयरमैन वत्सला अग्रवाल, मुदिता अग्रवाल सहित 13 प्रत्याशियों ने नगर पालिका सदर से अध्यक्ष पद हेतु नामांन पत्र खरीदे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में विट्टो देवी ने पर्चा दाखिल किया।
निवर्तमान चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने दो, मुदिता अग्रवाल ने चार, श्वेता सिंह ने चार पर्चे खरीदे। इसके अलावा रेनू सिंह, नूतन व शिखा ने भी नामांकन पत्र खरीदे। नगर पालिका कायमगंज से पांच पर्चे बिके और तीन लोगों ने नामांकन कराया। नामांकन कराने वाले तीन उम्मीदवार निर्दलीय है। नगर पंचायत कमालगंज से अध्यक्ष पद हेतु एक पर्चा खरीदा। नगर पंचायत शमशाबाद से विजय लक्ष्मी पाण्डेय सहित आठ पर्चे खरीदे गये। कृष्णादेवी ने दो, प्रीती गुप्ता ने दो पर्चे खरीदे। वहीं तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद हेतु पर्चे भरे। जिनमें सुहेलदेव भारती समाज पार्टी सावित्री व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आशारानी व मीना देवी ने नामांकन कराया। नगर पंचायत कम्पिल से आठ पर्चे खरीदे गये और एक निर्दलीय प्रत्याशी जगजीवन लाल ने नामांकन कराया। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से दो लोगों ने पर्चे खरीदे। वहीं पांच लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें आम आदमी पार्टी के राजेश सिंह यादव भी शामिल है। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के पर्चे खरीदे व इतने ही उम्मीदवरों ने नामांकना किया। नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से 6 अध्यक्ष पद के पर्चे बिके। चार लोगों ने नामांकन कराया। नगर पंचायत नवाबगंज से तीन पर्चे बिके व इतने ही उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। खिमसेपुर से अध्यक्ष पद हेतु 13पर्चे बिके व 5 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। जिसमें समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी शामिल है। इस तरीके से अध्यक्ष पद के कुल 59पर्चे बिके और 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक अध्यक्ष पद के कुल 104 लोगों ने पर्चे खरीदे है। नगर पालिका सदर के लिए अब तक सभासद पद के लिए 40 नामांकन हो चुके है। वहीं कायमगंज सभासद के लिए 15नामांकन हो चुके है। इसके साथ ही कमालगंज के लिए 6, शमशाबाद के लिए 17, कम्पिल के लिए 13, मोहम्मदाबाद के लिए 9 नवाबगंज के लिए 44, संकिसा बसंतपुर के लिए 8 व खिमसेपुर के लिए 7 सभासद पद के लिए नामांकन हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *