अधिवक्ताओं ने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष का फूँका पुतला…..

फर्रुखाबाद समद्धि न्यूज़। सदर तहसील बार एसोशिएशन के चुनाव ने नया मोड ले लिया है लगातार विरोध के बाद प्रत्याशी अधिवक्ताओं ने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष का पुतला फूँक पर्चों को जला दिया।
तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने बार कौंउसिल के अध्यक्ष को पत्र जारी कर शिकायत की है जिसमें कहा गया है
कि तहसील सदर, जिला फर्रुखाबाद में बार एशोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसमें एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्री विनोद कनौजिया एडवोकेट द्वारा मॉर्डन वायलाज का सहारा लेकर मनमाने तरीके से मॉर्डन वायलाज के नियमों के विरूद्ध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है ।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया द्वारा पूर्व में 133 अधिवक्ताओं की सूची जारी की गयी थी जिसे बाद में यह कहकर कि जो अधिवक्ता सी०ओ०पी० धारक है वह ही चुनाव में सहभागिता कर सकेगें। 95 अधिवक्ताओं की सूची जारी कर दी गयी उस सूची में किसी भी अधिवक्ता के नाम के सी०ओ०पी० नम्बर को अंकित नहीं किया गया है। जिससे शेष अधिवक्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है कई अधिवक्ता सूची में बगैर सी०ओ०पी० धारक अपने चहेते शामिल किये गये है तथा शेष अधिवक्ताओं का जो शुल्क अध्यक्ष द्वारा जमा कराया गया था वह अभी वापिस नहीं किया गया है। चुनाव प्रक्रिया का संचालन किसी अधिवक्ता के पर्सनल कार्यालय पर किया गया है। जबकि तहसील सदर में अधिवक्ता भवन निर्मित है चुनाव प्रक्रिया का संचालन अधिवक्ता भवन में ही नियमानुसार किया जाना चाहिए। शिकायतकर्ता पूर्व उपाध्यक्ष बार एशोसिएशन तहसील सदर, जिला फर्रुखाबाद द्वारा सचिव पद हेतु अपने प्रस्तावक नवीन कटियार एडवोकेट से नामांकन पत्र मगाया गया था मगर चुनाव अधिकारी द्वारा नामाकंन पत्र देने से मना कर दिया गया तथा कहा गया कि उनको बुलाकर लाओं चुनाव अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है चुनाव अधिकारी भी तानाशाही कर रहे है । तहसील सदर के
अधिवक्ताओं ने माँग की है की उपरोक्त चुनाव को रोका जाना न्याहित में होगा।
वहीं एल्डर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया ने बताया आज नामांकन का पहला दिन था,चुनाव घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। कुछ अधिवक्ता पर्चा समय निकलने के बाद पर्चा जमा करने आये थे उन्हें बापस कर दिया गया है।
किन-किन लोगों द्वारा पुतला फूँका गया है इसकी जानकारी नहीं है। तहसील चुनाव की प्रक्रिया के बारे रोजना बार कौंउसिल को अवगत कराया जा रहा है।
शिकायत करने वालों में जनार्दन राजपूत,ओम प्रकाश दुबे, सत्येंद्र शाक्य,रविनेश यादव मंजेश सोमवंशी, अतुल मिश्रा,अनूप कटियार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *