तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अतर सिंह कटियार का छठी बार कब्जा…..

सचिव अतुल कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष योगेशचंद्र दीक्षित, संयुक्त सचिव विकास सक्सेना, कोषाध्यक्ष अमित कुमार बने…..

एल्डर्स कमेटी की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ चुनाव अधिवक्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर किया स्वागत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर तहसील बार एसोशिएशन के चुनाव में अतर सिंह कटियार छठी बार अध्यक्षव अतुल कुमार मिश्रा सचिव एवं योगेश चंद्र दीक्षित उपाध्यक्ष चुने गए हैं ।
गुरुवार को तहसील सदर बार एसोशिएशन चुनाव मतदान की प्रक्रिया सुबह १० बजे ०३ बजे तक चुनाव अधिकारी ऐल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया सदस्य देव प्रकाश अवस्थीए राम स्नेह उर्फ मुन्ना यादव, प्रवीण चंद्र सक्सेना, अनीश सिंह, सलाहकार समिति अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, मानिट्रिंग अध्यक्ष सतेंद्र बाजपेई, राकेश सक्सेना, आसिफ अली खां, रमाकांत कटियार अनुशासन समिति अध्यक्ष मंजेश कटियार की देखरेख में सम्पन्न हुई। शाम चार बजे वोटों की गितनी शुरू की शुरू हुई। तहसील सदर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे समय पुलिस प्रशासन की मजूदगी रही ।
तहसील सदर बार एसोशिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अतर सिंह कटियार ने सर्वाधिक 57 वोट पाकर जीत दर्ज की। सतेंद्र शाक्य को 25, तो फरहत अली खां को 12 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर पहली बार अतुल कुमार मिश्रा ने सर्वाधिक 52 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी जनार्दन दत्त राजपूत को 12 वोटों से मात दी। जनार्दन राजपूत को कुल 40 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर योगेश चंद्र दीक्षित को सर्वाधिक 47 वोट मिले। उन्होंने रविनेश चंद्र यादव को 2 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। रविनेश चंद्र यादव को कुल 45 वोट मिले हैं । संयुक्त सचिव पद पर विकास सक्सेना को सर्वाधिक 56 वोट मिले हैं उनके प्रतिद्वंदी संजय चावला को 28 व सुनील सक्सेना को कुल 9 मत प्राप्त हुए हैं। साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार यादव ने सर्वाधिक 70 वोट पाकर जगवीर कुशवाहा को 48 वोट से मात दी है। जगवीर कुशवाहा को 22 मत प्राप्त हुए हैं। नवीन कार्यकारणी निर्वाचित होने पर समर्थकों ने ढोल बजाकर आतिशबाजी छुड़ाकर व मिष्ठान वितरित जश्न मनाया । ऐल्डर्स कमेटी बार एसोसियशन तहसील सदर के अध्यक्ष विनोद कनौजिया ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। घोषणा के बाद तहसील सदर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न शुरु हो गया और अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्य पद के जीते प्रत्याशियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकारिणी में आडीटर प्रकाश कुमार द्विवेदी व सदस्य आशुतोष कुमार कटियार, अजय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रुकमंगल सिंह चौहान, उमेश कुमार सारस्वत, वेद प्रकाश को निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश दुबे, विपिन यादव, स्वदेश दुबे, अनिल सक्सेना, नवीन कटियार, अनूप कटियार, आकाश दीक्षित, पंकज राजपूत, कुलदीप त्रिपाठी, दिलीप कश्यप, नीतीश, नरेश, फिरोज अली खां, अतुल शाक्य, राजेश यादव, अरुण शुक्ला, संजय कटियार, नूर मोहम्मद, अजय त्रिवेदी, अंशुमान सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कातिब नंदकिशोर दुबे ने जीते अधिवक्ताओं को परशुराम की प्रतिमा भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *