बहराइच समृद्धि न्यूज। श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशानुसार श्रम विभाग के नेतृत्व में एन्टी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा रिसिया थाने की संयुक्त टीम द्वारा रिसिया क्षेत्र में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान संचालित कर दो प्रतिष्ठानों से दो बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराए गए बच्चों का आयु व चिकित्सकीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के नियोजको के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान व विंध्याचल शुक्ल के नेतृत्व में संचालित अभियान के दौरान एएचटीयू प्रभारी विवेक कुमार यादव, टीआरपी नया सवेरा चंद्रेश यादव, विशेष किशोर पुलिस इकाई से आरक्षी अभिषेक सिंह, प्रथम संस्था से शिवनाथ मिश्रा, चाइल्डलाइन से राजेश कुमार जिला समन्यवक और प्रज्जवल श्रीवास्तव, श्रम विभाग से शम्स तबरेज और नूर मोहम्मद साथ किया गया