फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास परिषद की भूमि कब्जा मुक्त कराने के दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से विवाद करने के मामल में उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने बसपा व सपा नेता 17 नामदर्ज सहित 57 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह आवास विकास परिषद की भूमि को कब्जा मुक्त कराने गये थे। भूमि पर पूर्व से काबिज सुशील कटियार पुत्र मदनलाल, अश्वनी कटियार पुत्र सूबेदार, समरजीत कटियार पुत्र अश्वनी, संघ के नगर सेवा प्रमुख नवीन कटियार उनका पुत्र तोता कटियार, पुजारी कटियार, विकास कटियार पुत्र अनिल कटियार, प्रशांत कटियार पुत्र अनिल कटियार, महेंद्र कटियार, सौरभ कटियार, कु0 बिट्टी पुत्री सुशील कटियार, संजू पत्नी सुशील कटियार, जूही पत्नी विकास कटियार निवासी टीला मसेनी, बसपा नेता विजय कटियार उनके भाई अजय कटियार व संजीव कटियार निवासी नेकपुर चौरासी, इच्छाराम मिश्रा पुत्र हरीशचन्द्र निवासी राजेपुर व 40 अज्ञात आ गये और लाठी-डंडा लेकर आये पुलिस प्रशासन से विवाद करने लगे। इसी मामने में पुलिस ने धारा 147, 148, 353, 332, 504, 506 व आपराधिक कानून संसोधन अधिनियम (7) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।