प्रवेश पत्रों का वितरण शुरु, ऑन लाइन भी निकाले जा सकेंगे….

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्रों का वितरण काम शुरु हो गया है। इन्हे ऑन लाइन भी निकाला जा सकता है। डीआईओएस कार्यालय से बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र विद्यालय में वितरित किये जाने का कार्य शुरु कर दिया गया।
बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रुम प्रभारी रामलखन पाल, रामदर्श, पुरुषोत्तम सिंह ने परीक्षा केंद्रों से आये परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्रों के पैकेट दिये। कन्ट्रोल रुम प्रभारी रामलखन पाल ने बताया कि परीक्षा संबंधित समाग्री व दिशा निर्देश और कागजात वितरित कर दिये गये है। इस वर्ष आनलाइन भी प्रवेश पत्र भी प्राप्त किये जा सकते है। परीक्षार्थी बोर्ड की बेवसाइड पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि प्रवेश पत्र आज भी वितरित किये जायेंगे।

हाईस्कूल व इंटर के मॉडल पेपर जारी:
फर्रुखाबाद।
यूपी बोर्ड ने पहली बार हाईस्कूल के साथ इंटरमीडिएट के महत्वपूर्ण विषयों के मॉडल पेपर परिषद की बेवसाइड पर जारी किये है। जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सकें। ओएमआर शीट का नमूना भी बेवसाइड पर जारी किया था। जिससे उसे भरने के तरीके को समझा जा सके। हाईस्कूल में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं इंटर में अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, कैमिस्ट्री, फिजिक्स आदि विषयों के मॉडल पेपर जारी किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *