बोले: मतदान सभी का संवैधानिक अधिकार, इसका प्रयोग अवश्य करें
अधिवक्ता व कर्मचारियों से भी की अपील
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला जज अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में न्यायालय सभागार में हुए कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र प्रकाश ने किया।
जनपद न्यायाधीश ने शपथ दिलायी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते है और अधिक से अधिक मतदान की शपथ लेते है। उन्होंने लोकतांत्रिक परम्पराओं और मर्यादाओं को बनाये रखने व निर्वाचन को निष्पक्ष, शांति पूर्ण व गरिमामय बनाने का संदेश भी दिया। किसी भी धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोबन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आवाह्न ने किया। इस अवसर पर न्यायालय सभागार में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारियों को शपथ दिलायी गई तथा बिना प्रलोबन के निर्वाचनों में आवश्यक रुप से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रयोग किया गया। कहा गया कि मतदान प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है। अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया है। जिसका प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए।