मुकदमा वापस न लेने पर दबंग दे रहे जानमाल की धमकी..

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जान से मारने की धमकी देकर दहेज एक्ट का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे दबंगों के विरुद्ध पीडि़त ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की।
जनपद कन्नौज के ग्राम जलखडिय़ा थाना तालिग्राम निवासी बलराम सिंह पुत्र पातीराम ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि पीडि़त की पुत्री का विवाह रोहित पुत्र सुरेश निवासी नगला इन्द्र थाना नवाबगंज के साथ तय हुआ था। जिसमें पीडि़त ने सुरेश सिंह को ४ लाख ५० हजार रुपये नगद दिये। रोहित, अमित पुत्रगण सुरेश एवं सुरेश सिंह, रामनिवास पुत्रगण श्रीराम व दिनेश चन्द्र पुत्र रामनिवास ने पीडि़त के दरवाजे पर १४ जून २०२० को बारात लेकर आये। वहां पर बाइक न देख काफी मिन्नते करने के बावजूद भी बारात लौटा ले गये। मजबूरन इस मामले में पीडि़त ने दहेज एक्ट का मुकदमा लिखाया। जिसके एवज में आरोपियों ने पीडि़त के पुत्रों व परिजनों के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा कोर्ट में लिखवा दिया। तब भी पीडि़त समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिस पर आरोपी पीडि़त व उसके परिवारियों को जानमाल की धमकी दे रहे है। पीडि़त ने कहा कि आरोपी शातिर किस्म के व्यक्ति है। जिससे उसके परिवार को जानमाल का खतरा है। पीडि़त ने आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने व कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *