सी0पी0आई0 में विदाई समारोह का हुआ आयोजन…..

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 11 फरवरी को सी0पी0 इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशिका अंजू राजे, प्रधानाचार्य डॉ0 विनोद चंद शर्मा, हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया। कक्षा 11 के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ अपने सीनियर्स की विदाई की बेहतरीन तैयारी की। विदाई समारोह के दौरान सी0पी0 विद्यालय समूह की निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र बहुत ही होनहार हैं। मुझे उम्मीद है कि अवश्य ही एक दिन यह अपने जनपद का नाम देश में और देश का नाम विश्व में रोशन करने का काम करेंगे। यदि किसी भी छात्र को भविष्य में हमारे सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो मैं सहयोग के लिए कटिबद्ध हूं। उपनिदेशिका अंजू राजे ने बताया कि अनुशासन में रहते हुए सभी को अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना है। उन सारी चीजों से दूर रहना है जो आपके भविष्य को खतरे में डाल रही हों। प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बताया की सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति अपना लक्ष्य निर्धारित करता है। इसलिए अपने लक्ष्य को केंद्र बनाकर तैयारी करने का प्रयास कीजिए। अभय नारायण दीक्षित ने चन्ना मेरे आ नामक गीत प्रस्तुत किया। ईशांत मिश्रा ने दो पल रुका था वो कारवां नामक गीत गाकर ऐसा समा बांधा कि दर्शक करतल ध्वनि करने पर मजबूर हो गए।
मेघा, अनुष्का, मेधा, शिफा ने तेरे जैसा यार कहां नामक गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा कई छात्रों ने और शिक्षकों ने अपना अपना वक्तव्य दिया। इसके उपरांत कक्षा 12 के छात्रों को जूनियर छात्रों ने टाइटल दिए और वेजेस पहनाए। इस मौके पर ज्योति प्रधान, नवीन शाक्य, शिवानी मिश्रा, संगीता सारस्वत, अतुल श्रीवास्तव, नरेश कुमार, ओंकार पांडे, शिवा सिंह, पूरन श्रीवास्तव, सैमसन पाल, देवानंद राजपूत, सी0के0 कटियार, अतुल मिश्रा सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *