लोहिया अस्पताल में शीघ्र स्थापित होगा ल्यूक्विड ऑक्सीजन प्लांट

*सीएमएस ने सहयोगियों सहित स्थान का किया निरीक्षण
*अस्पताल पहुंचा ल्यूक्विड प्लांट का टैंक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल ल्यूक्विड ऑक्सीजन प्लांट से शीघ्र लैस होगा। यह प्लांट 150 से लेकर 160 मरीजों को एक महीने की ऑक्सीजन प्रदान करने की क्षमता रखेगा। इसकी क्षमता 10 हजार लीटर है। यह बात लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 राजेश कुमार गुप्ता ने बतायी। डा0 गुप्ता ने कहा कि सरकार से प्लांट की स्थापना के लिए 60 लाख रुपया आवंटित किया गया है। एक दो दिन में काम संबंधित कम्पनियों को सौंप दिया जायेग और लोहिया अस्पताल के प्रांगण में स्थापित एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट के पड़ोस में ही खाली पड़े स्थान पर ल्यूक्विड प्लांट स्थापित किया जायेगा।
सीएमएस ने लोहिया अस्पताल के प्रांगण में स्थापित एलएमओ प्लांट की भूमि का शुक्रवार को निरीक्षण किया और ल्यूक्विड प्लांट स्थापित करने की भूमिका तैयार की। बताते चले कि ल्यूक्विड प्लांट का टैंक शुक्रवार को अस्पताल पहुंच गया। शीघ्र ही काम शुरु कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मियों की हड़ताल का विशेष असर अस्पताल पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनके पास पर्याप्त जनरेटर है व पर्याप्त फ्यूल भी है। उन्होंने ने बताया कि टैंकर के माध्यम से ल्यूक्विड ऑक्सीजन भरवाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *