फर्रुखाबाद समद्धि न्यूज़्। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2023 को फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पमाला अर्पित करते हुए किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रधानाचार्य महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पाल, विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्र पाल, स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा, राजस्व विभाग से सुपरवाइजर लेखपाल , शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग से बूथ लेवल अधिकारी गण कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी स्टॉप,दिव्यांगजन आई कॉन हुकुम सिंह आदि उपस्थित रहेl सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई l प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों, के निर्णायक एवं सहयोगी अध्यापकों तथा विगत चुनाव में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों के सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया l निर्णायकमंडल में संजीव कटियार, प्रदीप यादव ,प्रदीप यादव, राजकुमार ,अर्पण शाक्य, जितेंद्र सिंह, सर्वेश शाक्य ,सरिता त्रिवेदी आदि रहे l मुख्य विकास अधिकार ने कहा कि विगत चुनाव में स्वीप टीम के द्वारा श्रेष्ठ कार्य किया गया तथा पूरे जनपद के बूथों पर सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाया है आगे आने वाले चुनाव में और अधिक सक्रियता से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा l जिलाधिकारी ने कहा कि आज के इस अवसर पर निश्चित रूप से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम *वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” को सार्थक करते हुए आगे आने वाले सभी निर्वाचन में सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करते हुए जनपद को अग्रणी बनाने का प्रयास करेंगे l तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई l अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने किया l