डा0 जितेन्द्र सोशल फ्रंट की ओर से जिला कारागार में वितरित किये गये कम्बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजसेवा की ओर एक और सराहनीय कदम बढ़ाते हुए डा0 जितेन्द्र सोशल फ्रंट एवं मेजर एस0डी0सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र यादव व मेडिकल कालेज की डायरेक्टर/ब्लाक प्रमुख नवाबगंज डा0 अनीता रंजन ने जिला जेल में निरुद्ध सैकड़ों बंदियों को सर्दी में कम्बल वितरित किये। कम्बल पाकर बंदियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने दोनों लोगों को ढेर सारी दुआएं दी।
भारी सर्दी से बंदियों को बचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम जिला जेल के भीतर रखा गया। जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुन्द ने डा0 जितेन्द्र यादव व डा0 अनीता रंजन को सच्चा समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा कि डा0 जितेन्द्र यादव किसी न किसी रुप में समाज के हर वर्ग के जरुरतमंदों की सेवा करते रहते है। इनके लिए जो कुछ कहा जाये तो उसमें शब्द कम पड़ जायेंगे। जेल अधीक्षक ने डा0 जितेन्द्र सोशल फ्रंट व मेडिकल कालेज के चेयरमैन व डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जेलर अखिलेश मिश्रा, भाजपा नेता वीरेन्द्र कठेरिया, अमेठी की ग्राम प्रधान हेमलता, धर्मेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।