आत्म विश्वास जितना मजबूत होगा लक्ष्य उतना आसान होगा: डॉ0 दीप्ति त्रिवेदी

*दसवें दिन नव प्रवेशित छात्रों ने अस्पताल का किया भ्रमण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
आत्म विश्वास जितनाम जबूत होगा लक्ष्य उतना ही आसान होगा। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्म विश्वास का होना बहुत जरूरी है। मंगलवार को मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में नव प्रवेशित भावी चिकित्सकों के बैच में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 दीप्ति त्रिवेदी ने व्यक्त किये।
मोटीवेशनल क्लास की मुख्य वक्ता डा0 दीप्ति त्रिवेदी ने कहा कि जिन लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होता है उनके लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं रह जाता है। उन्होंने आयुर्वेद का कहा कि क्षेत्र बहुत वृहद है, इसमे कोई भी पारंगत नहीं है। आयुर्वेद की दुनिया में जो शिक्षक है वह भी शिष्य है। क्योंकि उसे हर दिन नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं। प्राचार्य डॉ0 जॉली सक्सेना ने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार शरीर वात,पित्त और कफ से बना है। इनका संतुलन बिगडऩे पर बीमारियां पैदा हो जाती है, इसलिए इन तीनों में सामंयजस्य बनाये रखना चाहिए, ताकि बीमारी न पैदा हो।
डीन डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
द्रव्यगुण विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो0 डॉ0 शीलू गुप्ता एवं रस शास्त्र की लेक्चरर डॉ0 इरिना एस चन्द्रन ने मुख्य वक्ता डॉ0 दीप्ति त्रिवेदी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा0 शिवओम दीक्षित, डा0 अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ0 संकल्प सिंह आदि भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व नव प्रवेशित भावी चिकित्सकों ने मेजर एस0डी0 सिंह आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *