*बिजली न आने से पानी भरने, मोबाइल तक चार्ज को तरसे लोग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। बिजली की आपूर्ति बाधित होने से हाहाकार बचा रहा। लोग पानी भरना तो दूर मोबाइल की चार्जिंग तक के लिए तरस गये। इन्वर्टर जबाव दे गये। दिन में भी बिजली न आने पर त्राहि-त्राहि मची रही। उधर विद्युत कर्मचारियों के धरना स्थल पर रुक-रुककर नारेबाजी होती रही। हालांकि कोई भी सक्षम अधिकारी समाचार लिखे जाने तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा था। वहीं प्रदेश सरकार विद्युत कर्मियों के इस आंदोलन को लेकर काफी सख्त मूड में दिख रही है। हड़तालियों पर एस्मा और रासुका की कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। फिर भी विद्युत कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे हुए है। एक दिन बिजली नहीं आयी तो सारे शहर में हड़कंप का माहौल देखा गया। आम लोगों ने सरकार से शीघ्र ही कोई न कोई हल निकाले जाने की अपेक्षा की है।
अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठे हुए है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर विद्युत कर्मचारियों ने 14 मार्च को मशाल जुलूस निकाला था व 15 मार्च को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के प्रांगण में शरदप्रताप के संयोजन में सभी संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी धरने पर बैठ गये व कार्यबहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सलाकार अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में प्रबंधन के साथ जो समझौता हुआ था उसको लागू किया जाये। यदि समझौता लागू नहीं होता तो कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। संघर्ष समिति के संयोजक शरद प्रताप सिंह, सहसंयोजक सतेन्द्र सिंह, विनोद, रंजीत, रमेश कुमार, अमित मिश्रा, अक्षय कुमार सिंह, अनमोल प्रताप, अंशुल पाल, विशनू सिंह आदि मौजूद रहे।