*बसपा नेता के कब्जे से आवास विकास परिषद ने अपनी 9 एकड़ भूमि करायी मुक्त
*सपा नेता व आरएसएस के नेता ने भी इस कार्यवाही का किया विरोध, कई हिरासत में
*अदालत ने आवास विकास परिषद के पक्ष 14 मार्च को सुनाया था फैसला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास परिषद की सेक्टर 5 में 9 एकड़ की भूमि को विकास परिषद के उपायुक्त ने अपने कर्मचारियों की मदद से बुलडोजर व ट्रैक्टर से खाली कराया। जानकारी होने पर बसपा व सपा, आरएसएस नेता मौके पर पहुंच गये। इस दौरान महिलायें जेसीबी के आगे लेट गयी और जमकर हंगामा किया। विवाद की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मौके से आठ-दस लोगों को हिरासत में ले लिया।
आवास विकास परिषद ने कब्जेदारों के विरुद्ध अदालत में मुकदमा दायर किया था। 14 मार्च को अदालत ने आवास विकास परिषद के पक्ष में फैसला सुनाया था। मंगलवार को विकास परिषद के उपायुक्त पंकज पाल, अधिषासी अभियंता निखिल माहेश्वरी, विभागीय कर्मचारियों के साथ आवास विकास सेक्टर 5 पहुंच गये। तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, शहर कोतवाल विनोद कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार, मऊदरवाजा थाना प्रभारी आमोद कुमार पुलिस बल के साथ भी मौजूद रहे। जमीन पर कब्जा मुक्त कराने के लिए जेसीबी व खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर चलवाया गया, तभी ग्राम टीला मसेनी निवासी सुशील कटियार, विकास कटियार, प्रभात कटियार, समरजीत आदि के परिजन विरोध करने पहुंच गये। जानकारी होने पर बसपा नेता विजय कटियार, उनके भाई अजय कटियार, सपा नेता महेंद्र कटियार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख नवीन कटियार मौके पर पहुंच गये और विरोध करने लगे। इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखीनोंक जोक हुई। कब्जा हटाने के लिए चल रही जेसीबी के आगे एक दिव्यांग व महिलायें लेट गयी। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली भिजवाया। विकास परिषद ने अपने भूमि की सीमांकन व चूना डलवाकर अपनी भूमि को कब्जा व खेतों में बोया गया आलू को खुदवा दिया। विकास परिषद ने 9 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया। भूमि की कीमत लगभग अरबो रुपये है। सन 1995 से सुशील कटियार बनाम आवास विकास परिषद का सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा था।