मस्जिद व अस्पताल के पास से देशी शराब का ठेका हटवाने की मांग डीएम से.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ के मोहल्ला तलैया लेन में देशी शराब की दुकान रिहायसी बस्ती व मस्जिद के निकट न खोले जाने की मांग मोहल्लावासियों ने जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में की। मोहल्लावासियों ने कहा कि अनुज्ञापी सुमन वर्मा को दुकान दी गई है। वे मस्जिद व इमामवाड़े के पास दुकान खोलना चाहती है। पड़ोस में ही क्षय रोग का सरकारी अस्पताल है और रैन बसेरा भी है। शासनादेश है कि किसी भी धार्मिक स्थल, अस्पताल, विद्यालय, रिहायसी बस्ती में शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती। शराब के ठेके पर अक्सर नशे में लोग गाली-गलौज करते है और मारपीट हो जाती है और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एकत्र होते है। जिससे शांतिभंग होने की संभावना बनी रहती है। मोहल्लेवासियों ने कहा कि विगत तीन अपै्रल को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही ठेका प्रस्तावित स्थान से स्थानांतरित किये जाने का कोई आदेश दिया गया। जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। ईद के त्योहार के मद्देनजर तुरन्त कार्यवाही की जाये और ठेका स्थानांतरित किया जाये। शिकायती पत्र देने वालों में डा0 एमएच सिद्दीकी, इस्लाम, सुनील, विक्रम, जयवीर, सुरेन्द्र, राजू, राजकुमार, संजय, सुरेश, अजय, राजन, ताहिर, दीपू, राहुल सहित तमाम नागरिकों के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *