फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो शुरु होने से पूर्व महाभारत कालीन गुरुगांव देवी मंदिर में माथा टेंककर मां का आशीर्वाद लिया। उनके साथ में प्रत्याशी के पुत्र भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने मां के लिए मां के दरबार में माथा टेंक कर विजय का आशीर्वाद लिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कई स्थानों पर गये, लेकिन जो खुशी उन्हें यहां आकर मिली उसका कोई जबाव नहीं है। क्योंकि मां के दरबार से माथा टेंककर चला हमारा नगर पालिका की सीढिय़ों तक मात्र दो कदम की दूरी पर है। मंदिर के पुजारी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व रुपेश गुप्ता को मां की चुनरी उड़ाकर विजयी भव का आशीर्वाद दिया।