*राजेश राय बने नये थानाध्यक्ष, नगर की पांच चौकियों को किया गया शामिल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आखिरकार चौकी कादरीगेट थाने में तब्दील हो ही गई। चौकी इंचार्ज की कड़ी मेहनत रंग लायी और मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भव्य तरीके से सजाये गये नवीन थाना प्रांगण का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर दोनों अतिथियों ने शिलापट का अनावर करके नये थाने के थानाध्यक्ष को शुभकामनायें दी और उनसे अपेक्षा की वे शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करते हुए पुलिस और प्रशासन की छवि को चारचांद लगायेंगे।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नए थाने में पांच चौकियां पांचाल घाट, नखास, आईटीआई, आवास विकास और फतेहगढ़ की कर्नलगंज चौकी का कुछ हिस्सा इस थाने में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 14 थाने थे। कादरी गेट नया थाना बन जाने से अब उनकी तादात 15 हो गई है। नए थाने में मुख्य कार्यालय, राजकीय संपत्ति कक्ष, महिला डेस्क, हवालात, सी0सी0टी0एन एवं विवेचक कक्ष, मालखाना और कार्यालय थाना में शामिल हैं। इस मौके पर व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजय गर्ग, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, सभी चौकी इंचार्ज व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। नये थानाध्यक्ष राजेश राय ने आये हुए सभी मेहमानों के प्रति धन्यवाद दिया। सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी जगदीश वर्मा को नये थाने का एसएसआई बनाया गया। इसके साथ ही कोतवाली फर्रुखाबाद से उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, विमल कुमार, कन्हैया लाल पांडेय, सूरज प्रकाश, नरेश कुमार को नये थाने में तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन के दीवान रमेश चंद्र की नए थाने में मालखाना का हेड मुहर्रिर होंगे। बजरिया चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह कंचन को थाना जहानगंज, कोतवाली फर्रुखाबाद के उपनिरीक्षक अमित कुमार गुप्ता को बजरिया चौकी इंचार्ज पद पर तैनात किया गया। मीडिया सेल प्रभारी रहमत खां को एसपी का पीआरओ बनाया गया। एसपी के पीआरओ शंकरानंद की सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति किया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह को नये थाने में तैनात किया गया। जिले के कई महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को नये थाने में नियुक्त किया गया है।