फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड शमशाबाद के संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया है। सभी संकुल शिक्षकों ने पिछले दो वर्ष से अधिक समय से संकुल शिक्षक के दायित्वों का निष्ठा पूर्व निर्वाह्न कर रहे थे। ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में सभी संकुल शिक्षकों ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा सम्बोधित पत्र में दर्शाया कि ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए मैं त्याग पत्र दे रहा हूं। जिसमें संकुल शिक्षक प्रदीप गंगवार, मुफीद खान, अभिषेक ओमर, हिमांशु यादव, आयुष गंगवार, लोकेश कुमार, रमन गंगवार, शिखा गंगवार, अमित कुमार वर्मा, अमरेन्द्र वर्मा, भूपेश सिंह, हरिश्चन्द्र राजपूत, अमित कुमार सिंह, अजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सोम्या निगम सहित १६ संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र ९ जुलाई को खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा है। देखना है कि उनका त्याग पत्र स्वीकार किया जाता है या ऑन लाइन उपस्थिति स्थिगित की जाती है। ऐसे में जनपद के सभी शिक्षकों में आक्रोश है कि पढ़ाई के अलावा अन्य कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जाती है। ऐसे में जबरदस्ती थोपी गई ऑन लाइन हाजिरी का विरोध जारी रहेगा। इसके लिए प्रदेश भर में शिक्षक लामबंद है। अभी तक प्रदेश भर में शिक्षकों ने अपनी ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करायी है। शासन प्रशासन ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर गंभीर होने के बाद सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है।