फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया बचाव के लिए शैक्षिक संस्थानों में दवा खिलाई जा रही है। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में स्टॉफ सहित 257 छात्राओं को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया गया। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने बताया कि फाइलेरिया लाईलाज है। इससे बचने के लिए वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी 13 सितंबर तक किसी भी कारण से छूटे हुए लोगों को अभियान चलाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। मलेरिया निरीक्षक संगीता ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद आपको अगर चक्कर महसूस होते हैं, जी मिचलाना, उल्टी होना, सिर भारी होना या बुखार आ जाता है तो डरें नहीं यह अपने आप सही हो जाता है। यह उन्हीं लोगों में होता है जिनके अंदर पहले से ही फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डीबीसी महेंद्र सहित विद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा।