रोजगार मेले में 810 प्रशिक्षार्थियों ने लिया भाग

विभिन्न कम्पनियों ने 292 अभ्यार्थियों का किया चयन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
गुरुवार को विकासखंड बढ़पुर परिसर में आईटीआई कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशलय योजना के तहत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख सावित्री देवी कठेरिया व विकास खण्ड अधिकारी बलराम सिंह, एडीओ ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार के देने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। इन रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है। हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार कार्य कर रही है देश का जब युवा आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजवीर सिंह द्वारा मेले में आये अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को स्वरोजगार परक बनाना मेरा उद्देश्य है। बढ़पुर विकास खण्ड कार्यालय में रोजगार मेले में 46 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। 3800 रिक्त सापेक्ष 810 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। 292 अभ्यार्थियों का रोजगार मेले में चयन किया गया। आईटीआई पास आउट 45 हुआ। संचालन सच्चिदानंद सागर ने किया। व्यवस्था बृजेश कुमार, शिव बहादुर सिंह, आशीष कुमार, सुभांक मिश्रा, सुनील कुमार, विजेन्द्र सिंह, राजकिशोर महतो, प्रमोद कुमार व शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *