पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन कुल 3866 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दोनों पालियों में 8566 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा रही कड़ी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 18 केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा कक्षों में तीसरी आंख से निगरानी की गई। डीएम, एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया।
शुक्रवार को जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू सम्पन्न हुई। पहले दिन की प्रथम व द्वितीय पाली में 3866 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं 8566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केन्द्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल लगाया गया है। जनपद में 18 केंद्रों पर 12432 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र बद्री विशाल डिग्री कालेल 480 परीक्षार्थियों में से 324 ने परीक्षा दी। वहीं 156 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 338 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 142 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कालेज में प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 160 उपस्थित रहे। वहीं 80 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 169 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 71 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र दुर्गा नारायन डिग्री कालेज प्रथम पाली में 480 परीक्षार्थियों में से 302 ने परीक्षा दी, वहीं 178 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 346 ने परीक्षा दी। वहीं 134 अनुपस्थित रहे। सिटी गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 162 ने परीक्षा दी। 78 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 166 ने परीक्षा दी। 74 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 159 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 81 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 165 ने परीक्षा दी। 75 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 384 में से 259 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 125 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 262 ने परीक्षा दी। 122 अनुपस्थित रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 162 ने परीक्षा दी। वहीं 78 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 157 ने परीक्षा दी। 83 अनुपस्थित रहे। जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 178 ने परीक्षा दी। 72 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 158 ने परीक्षा दी। 82 अनुपस्थित रहे। रस्तोगी इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 329 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 151 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 343 ने परीक्षा दी। 137 अनुपस्थित रहे। कानोडिया गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 163 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 338 ने परीक्षा दी। 142 अनुपस्थित रहे। महावीर इंटर कालेज खैरबंद प्रथम पाली में 384 में से 263 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 121 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 258 ने परीक्षा दी। 126 अनुपस्थित रहे। महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 166 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 74 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 175 ने परीक्षा दी। 65 अनुपस्थित रहे। एमआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 408 में से 271 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 137 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 275 ने परीक्षा दी। 133 अनुपस्थित रहे। एनएकेपी इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 271 ने परीक्षा दी। 113 अनुपस्थित रहे। नारायन आर्य कन्या पाठशाला पीजी कालेज साहबगंज प्रथम पाली में 480 में से 326 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 154 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में ३५१ ने परीक्षा दी। १२९ अनुपस्थित रहे। रखा गल्र्स इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में २४० में से १७१ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। ६९ अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में १५४ ने परीक्षा दी। ८६ अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में ३८४ में से २६३ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं १२१ अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में २९१ ने परीक्षा दी। ९३ अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज प्रथम पाली में १९२ में से १३६ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं ५६ अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में १३६ ने परीक्षा दी। ५६ अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *