प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. आयोग के सामने छात्रों ने दिन भर अपने अपने अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया. छात्र कई गुटों में बट चुके और अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राम नाम सत्य का नारा लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली पीसीएस और समीक्षा अधिकारी जैसी प्रमुख परीक्षाओं में बदलाव को लेकर तैयारी कर रहे छात्रों ने लोक सेवा आयोग पहुंचकर जमकर विरोध किया. इस दौरान लगभग 30 हजार की संख्या में प्रतियोगी छात्र पहुंच गए. हालांकि 11 नवंबर को महा धरना की पहले से ही आयोग को सूचना थी, जिसको लेकर इसके चारों ओर भारी बेरीकेडिंग कर दी गई थी. लेकिन छात्र इस वेरीकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए और गेट पर बैठकर धरना देने लगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास में पहली बार एक साथ दो परीक्षाओं के लिए आंदोलन हो रहा है। अभ्यर्थियों ने पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 से जहां 1076004 अभ्यर्थी जुड़े हैं, वहीं सात व आठ दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने दाेनों परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं। इन दोनों परीक्षाओं के अभ्यर्थी अब एकजुट हो चुके हैं, क्योंकि कोई अभ्यर्थी नहीं चाहता कि परीक्षा दो दिन कराई जाए और नॉर्मलाइजेशन लागू हो। प्रतियोगी छात्र एक ही मांग पर अड़े हैं कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के यूपीपीएससी के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन शुरू कर दिए हैं। वहीं आयोग दो दिन परीक्षा कराने पर अड़ गया है।
हंगामा करने पर 12 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, 9 हिरासत मेंः प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को होर्डिंग फाड़ने और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में 2 नामजद और 10 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 9 छात्रों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. शांतिभंग की धारा में उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाई की गई है. लोकसेवा आयोग के चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण मुरारी चौरसिया की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अभिषेक और राघवेंद्र के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस 9 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.