जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किये प्रस्तुत
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पुरातन छात्र समारोह का आयोजन हुआ। देश, परदेश में जनपद का परचम लहरा रहे पुरातन छात्र -छात्राओं ने अपने साथियों से मुलाकात की। जवाहर नवोदय से पढक़र निकलने वाले 1994 के प्रथम बैच से लेकर हाल ही में बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले हर एक बैच से विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सालों बाद अपने साथियों से मिले छात्र-छात्राएं ढोल पर थिरक उठे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में आईएएस महेंद्र सिंह व एसडीएम नितेश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में दो पूर्व प्राचार्यों के साथ-साथ कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।छात्र-छात्राओं के लिए विशेष छह छात्रवृत्तियों की घोषण की गई। बारहवीं के विज्ञान एवं कला वर्ग के टापर तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे के लिए 1998 बैच के अवधेश सिंह ने 21-21 हजार की तीन छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। वहीं कैंब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वारीश प्रताप ने 21 हजार रुपये की वजीफा राशि अपने समय के प्राचार्य के नाम पर केएस उपाध्याय स्कालर्शिप फॉर ऑल राउन्ड अचीव्मेंट की घोषणा की। उन्होंने 2010 बैच के अर्चित रस्तोगी के साथ 11 हजार रुपये की एके कश्यप स्कालर्शिप फॉर एक्सलेन्स इन सोशल साइंसेस की घोषणा की। इसके साथ ही 2009 बैच के आशीष सिंह ने अपने हिन्दी शिक्षक रवि भूषण पाण्डेय के नाम पर 11 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। पुरुस्कारों की घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्नाव से आयी मुख्य न्यायाधीश आरती मौर्य ने कहा कि नवोदय का उनके जीवन में एक अतुल्यनीय योगदान है। एसडीएम दिबियापुर अजीत सिंह ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए नौनिहालों को पूरे तन-मन से जुटे रहने को प्रोत्साहित किया। ओएनजीसी मुख्यालय में वरिष्ठ प्रबंधक सेवारत ऋषि कटियार बच्चों को इंजीनियरिंग में आगे बढऩे का रास्ता सुझाया। प्राचार्य राकेश बाबू ने कहा कि वारीश के संयोजन में आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सफलतम आयोजनों में से एक है। रजत राज, शैलेन्द्र सिंह, रोहित द्विवेदी, बलराम यादव, पवन यादव व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *