साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी से अमर फार्मास्यूटिकल्स कानपुर ने किया एमओयू

छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण व रोजगार, कौशल विकास का ज्ञान होगा साझा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
अमर फार्मास्यूटिकल्स, कानपुर ने साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के साथ कॉलेज के तत्वावधान में अकादमिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) किया। इस समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) के दौरान अमर फार्मास्यूटिकल्स एंड लैब्स (इंडिया) प्राइवेट लि0 कानपुर के डायरेक्टर भारत भूषण गुलाटी एवं साईं मीर कॉलेज आफॅ फार्मेसी प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने महाविद्यालय को औद्योगिक पहलुओं को बढावा, विद्यार्थियों को उपकरणों के अंशांकन पर जोर देते हुये उपकरणों को चलाना तथा उपकरणों पर निपुणता और फॉर्मेसी शिक्षा को आगे बढ़ाने की बात कही। यह समझौता ज्ञापन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता लायेगा, जो कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह समझौता छात्रों की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देगा। इस समझौते से कॉलेज के सभी छात्रों के साथ -साथ शिक्षकों का भी कौशल विकास एवं ज्ञान साझा करने के क्षेत्र में नाम होगा। इस समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) के मुताबिक अमर फार्मास्यूटिकल्स, कानपुर वर्ष 2023-24 में कॉलेज के छात्रों को प्रशिक्षण एवं रोजगार देगा। साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी की निदेशक डॉ0 अनीता रंजन ने कॉलेज के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों की विशेष सराहना की। जिनके प्रयासों से यह समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) संभव हो सका एवं उन्होंने साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी व अमर फार्मास्यूटिकल्स के बीच दूरगामी शैक्षणिक सम्बंधों की कामना की। इस एम0ओ0यू0 से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *