पेपर प्रजेंटेशन में अंजलि प्रथम, हंसराज द्वितीय और अनुष्का तृतीय

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एव ंहॉस्पिटल में सम्पन्न हुए आठवें राष्ट्र्रीय सेमिनार रसोद्भव में हुई पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बैच 2017 की छात्रा अंजलि अग्रहरि न ेसर्व श्रेष्ठ प्रेजेंटेशन देकर प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया।
रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पनाविभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय के 21 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विषय पर पेपर प्रजेंटेशन प्रस्तुत की। विद्यार्थियों की प्रस्तुति को आंकने के लिए पंचकर्म विभाग की प्रो0 डा0 रीता सिंह तथा काय चिकित्साविभाग के प्रो0 डॉ0 निरंजन एस ने निर्णायक की भूमिका निभाई। रचना शारीर विभाग की लेक्चरर डॉ0 अविधा सिंह द्वारा चुनी गई 21 प्रस्तुतियों को सेमिनार हॉल में अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 2017 बैच की छात्रा अंजलि अग्रहरि की प्रस्तुति को सर्व श्रेष्ठ प्रस्तुति के रूप में चुना गया,जबकि दूसरे स्थान पर 2020 बैच के छात्र हंसराज मीणा की प्रस्तुति रही। बैच 2021 की छात्रा अनुष्का गुप्ता को प्रस्तुति के तीसरे पुरुस्कार के लिए चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं अतिथि डॉ0 राजीव नारायण बिलास, एवं डॉ0 मनदीप जायसवाल ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *