सीपीआई में वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन

अनुशासन छात्रों का आभूषण है: आभा कला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के साथ महोत्सव का आयोज हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईआरएस इनकम टैक्स कमिश्नर आभाकला व आईआरएस देवाशीष दास व विशिष्ट अतिथि विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी तथा सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उपनिदेशिका अंजू राजे, एमटी ज्योत्सना अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा0 विनोद चन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्काउट गाइड ने अलग-अलग राज्यों की टेंट लगाकर संस्कृति को दर्शाकर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। स्काउट एवं गाइड इंचार्ज श्रवण कुमार मिश्र एवम् मीनल गौड़ ने कलर पार्टी के साथ अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। ज्योत्स्ना अग्रवाल ने कहा बच्चे राष्ट्र निर्माण का सर्व श्रेष्ठ स्तंभ हैं के समूह ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डॉ0 विनोद चन्द्र शर्मा ने वार्षिक उपलब्धियों का विवरण दिया। होली के रंग कान्हा के संग गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। शोसल मीडिया के नाजायज प्रयोग पर अभिनय प्रस्तुत किया। मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि बच्चे और शिक्षक जो ठान ले उसे पूरा करने से कोई नहीं रोंक सकता।

मैनेजर सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया विद्यालय को जो भी आवश्यकता होगी, उसको पूरा करने के लिए मैं प्रतिवद्ध हूं। मुख्य अतिथि आभाकाला ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है, परन्तु छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने कल्चर को नहीं भूलना चाहिए। उनको एजुकेशन और समाज में बैलेंस करके चलना चाहिए। पिरामिड के माध्यम से संदेश दिया कि ऊंचाई कितनी भी हों हौसला बुलंद होना चाहिए। स्काउट एवं गाइड ने श्जो औरों के काम आए श् कब्बाली के द्वारा धूम मचा दी। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *