फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलैया आशानंद शमशाबाद के स्काउट मास्टर व स्वीप टीम प्रभारी राजकुमार द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता अभियान को अविरल बनाते हुए जागरुक किया। 50 प्रतिशत से कम मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर उस बूथ को 80 प्रतिशत पर लाना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा, तभी मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकेेगी। पहले मतदान फिर जल पान के नारों के साथ राजकुमार ने सभी बच्चों से कहा कि अपने अभिभावकों को मतदान दिवस पर बाल हट का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत में सहयोग कर सकते है। मम्मी-पापा, चाचा-चाची, दादा-दादी, भइया-भाभी आप जब तक मतदान करके आओ, तभी हम बच्चे जल पान करेंगे। इसी के तहत सभी बीएलओ, अनुदेशकों, रसोइया, शिक्षकों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर विनोद कुमार प्रजापति, मधुवाला, राजवीर सिंह, अर्शीसना, सैय्यद शहजाद हसन, राकेश शर्मा, राहुल गंगवार, मनोज, सरला, अंशिका, प्रेमलता, हिमांशी, गौरी, प्रशांत, पुष्पेन्द्र, इन्दे्रश, भावना, काजल, सेजल, अभिषेक, अतुल, हरीश, माया, अनुष्का आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही ब्लाक संसाधन केंद्र शमशाबाद में तीन दिवसीय आउट आफ स्कूल बच्चों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षक असगर हुसैन, जनवेश, जयपाल आदि मौजूद रहे। बच्चों को आउट ऑफ स्कूल खोज उनका प्रवेश, अभिभावक को शिक्षा के प्रति जागरुक करना, बच्चों का ज्यादा से ज्यादा विद्यालय में नामांकन कराना, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।