मासिक बैठक में विद्यालय निपुण बनानें पर दिया जोर
फहीम शेख रिपोर्टर
समधन, समृद्धि न्यूज़। परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनानें पर दिया गया जोर विद्यालय में बैठक कर प्रधानाध्यापकों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए
मंगलवार को समधन क्षेत्र के न्याय पंचायत तामियामऊ प्राइमरी विद्यालय में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक में एआरपी अरविंद चौहान ने बताया की समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत निपुण बनानें की जिम्मेदारी हमारे शिक्षक साथियों की है समय- समय पर बच्चों को निपुण प्रेरणा एप के माध्यम से इनकी जांच करते रहें जो बच्चे निपुण हो गए हैं उन्हें मुख्य धार से जोड़े जिससे वह और आगे बढ़ सके और जो बच्चे हमारे पढ़ने में कमजोर हैं उनको निपुण लक्ष्य का अपडेटेड वर्जन से अभ्यास कराते रहें जिससे जल्द से जल्द दिसंबर माह में समस्त स्कूल निपुण हो सके स्कूल निपुण करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी है। समय- समय पर टूल किट के प्रयोग के कार्यक्रम चलाते रहें जिससे बच्चों में कॉन्फिडेंस बना रहे
इस मौके पर नोडल संकुल शिक्षक आदित्य कुमार यादव, शिक्षक संकुल शैलेंद्र सिंह यादव व अनुज कुमार ,अनूप कुमार, सुरेंद्र कुमार ,अतुल कुमार, किरण प्रधानाध्यापक, रवीश निजाम , सोनपाल नेता , प्रभाकर समस्त न्याय पंचायत के शिक्षक उपस्थित रहे।