*अभिभावकों ने ली राहत की सांस, अब परीक्षाफल का इंतजार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई। बच्चों ने परीक्षा समाप्त होते ही एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी और सकुशल परीक्षा सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली। सभी विद्यालयों में जहां-जहां परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। दोपहर ११:१५ बजे परीक्षा समाप्त होते ही अबीर और गुुलाल का छटा दिखायी देने लगी। पढ़ाई के दबाव से मुक्त हुए बच्चों ने खुशी का इजहार किया और प्रभु से प्रार्थना की वह अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण हो।
१६ फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा शुरु हुई थी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग तिथियों में परीक्षाएं संचालित हुई। जिला प्रशासन की सख्ती के चलते इस बार कहीं भी विद्यालय में किसी प्रकार की गड़बड़ी देखने में नहीं आयी। सख्ती के चलते कहीं से भी इस बार नकल होने की खबर भी नहीं आयी। बच्चों ने पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा दी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ३ मार्च को परीक्षाएं लगभग समाप्त हो गई। अधिकांश बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो गई तो बच्चों ने खुशी मनायी। निकट भविष्य में होली का त्यौहार पूरी खुशी के साथ मनाने की भूमिका बना ली। शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रशासन के सक्षम अधिकारियों ने परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।