सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान

महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयं सेवकों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ अभिप्रेरित होते हुए सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम प्रभारी डा0 सुंदर लाल द्वारा सडक़ सुरक्षा सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने सेंट्रल जेल चौराहा से याकूतगंज रोड़ पर राहगीरों को रोककर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता के लिए जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ0 शालिनी की अध्यक्षता और निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर की गतिविधियों में भी प्राचार्या ने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों से यातायात नियमों को अपनाने की अपील की। एल0वाई0 महाविद्यालय कायमगंज के दिनेश चंद्र ने छात्र/छात्राओं को सडक़ सुरक्षा अभियान की महत्ता बहुत ही सरल तरीके से बतायी। उन्होंने यातायात के नियमों जैसे ओवरस्पीडिंग, नो ड्रिंक नो ड्राइव और सही दिशा में चलें आदि के बारे में अपने निजी अनुभवों को साझा किया। महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डा0 सतेन्द्र कुमार ने सडक़ सुरक्षा विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्व में असमय मृत्यु होने वाली घटनाओं में से 23 प्रतिशत सडक़ दुर्घटनाओं से ही होती है। डा0 सुन्दर लाल ने सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर कहा कि मनुष्य को अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों, जैसे कार्यालय, स्कूल, कॉलेज या अस्पताल जाने के लिए परिवहन के साधनों की आवश्यकता होती है। इसलिए सडक़ सुरक्षा को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि आये दिन सडक़ दुर्घटनाओं के कारण कोई-ना-कोई व्यक्ति मृत्यु या गंभीर चोटों का शिकार हो जाता है। गांव निनौआ के प्रधान विजय कटियार ने सभी स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद देते हुए सडक़ सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक महेश कुमार, डा0 अमित कुमार, शिल्पी सिंह और कार्यालय से किशनपाल तथा राजेश भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त छात्रा बबली, कामिनी, अंशी, मुस्कान, ज्योति, गौरी, भूलन देवी, पूजा, शिवानी, रोशनी, आकांक्षा, अर्चना, खुशबू, शिवी सक्सेना, प्रतिमा, शिल्पी, प्रियांशी वर्मा, काजल, आर्तिका, छात्र आयुष कुमार, विकास यादव, मेहराज अहमद, सुमित, सूर्यकांत, प्रियांशु कटियार, अनुरुद्ध, अभय सिंह, नारायण अवस्थी, सोहांत कुमार, शौर्य मिश्रा, मो0 कैफ, आलोक कुमार, अमनेद्र सिंह, अभिषेक चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *