फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान में सरकार के 10 अगस्त से प्रारंभ होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन एवं जन जागरण अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग की। जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी नौशाद, सहायक मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार, पीसी कोआर्डिनेटर शादाब आलम, मलेरिया निरीक्षक संगीता सिंह ने छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया बीमारी संंबंधित लक्षण, बचाव, उपाय एवं दवा के बारे में जागरुक किया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा0 वीके तिवारी ने मच्छरों से बचाव के उपाय की जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन डा0 हरिशिवनाथ गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डा0 रामनरेश सिंह, डा0 पंचम कुमार, डा0 मोहम्मद अमीन, डा0 अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा, शिवेन्द्र, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी व समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रही।