राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवस शिविर का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तम दिवस शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से एमआईसी तिराहे, ग्वालटोली से होते हुए वापस कचहरी रोड होते हुए महाविद्याल पहुंची। शिविर में प्राथमकि विद्यालय ग्वालटोली में लोगों को मिशन शक्ति एवं नारी सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति विचारों के माध्यम से जागरुक किया गया। द्वितीय सत्र का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग व मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा0 केएम सचदेवा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्राचार्य डा0 मुकेश सिंह राठौर एवं डा0 सतेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन एचएसएन गुप्ता व प्रभारी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया। डा0 केएम सचदेवा ने नारी सशक्तिकरण के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया। डा0 सतेन्द्र ने महिला उत्थान के प्रति विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, स्वावलंबन के प्रति वैधानिक मूल अधिकारों से अवगत कराया। साथ ही नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम स्थान पर धु्रव वर्मा, द्वितीय स्थान पर ओजस्वी सिंह, तृतीय स्थान पर नयन सक्सेना रहे। स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डा0 सतेन्द्र मिश्रा, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 रामनरेश सिंह, डा0 पंचम कुमार, डा0 मोहम्मद अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विनोद कुमार, श्याम सुंदर, रणवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।