इस्लामिया स्कूल में अजान व तर्जुमे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इस्लामिया स्कूल हाथीखाना फतेहगढ़ में गु्रप 6० की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए अज़ान व उसके तर्जुमे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शहर व गांव के तमाम बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को जूनियर व सीनियर के दो गु्रप में बांट कर प्रतियोगिता करायी गई। प्रतियोगिता के रिजल्ट को तैयार करने के लिए मौलाना अब्दुलरव को जज़ के तौर पर नियुक्त किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों को पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाने वाले को शील्ड, स्कूल बैग व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दूसरे बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वालों में हस्सान, उवैदुल्लाह, उजैऱ, मुहम्मद, अब्दुल रहमान, अब्दुल अहाद, अदनान, नवेद, मोहम्मद अली आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मौलाना अब्दुलरव ने कहा कि बच्चों को दीन की तालीम हासिल करने के लिए उनसे किसी भी वक़्त उनके घर या मदरसे में आकर ले सकते हैं। वो ऐसे बच्चों के लिए अपना वक्त़ देने के लिए हमेशा तैयार हैं। वहीं सैय्यद रिज़वान अली नोडल अधिकारी श्रम विभाग ने कहा कि हम सभी लोगों को ये ध्यान रखना चाहिए कि हमारे बच्चे दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल कराना चाहिए, जो सभी के लिए बहुत जरूरी है और कहा कि हमें सभी लोगों को ऐसे सभी बच्चों की हौसला अफजाई करना चाहिए जो आज दीनी तालीम की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन समीउल्लाह सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद राशिद, हाफिज राशिद, हाफिज सलमान, नसर खालिफ, हाफिज इरशाद, इसरार अहमद, फहिमुल्लाह, खुर्शीद आलम, तौसीफ अली, फैसल, बिलाल, जीशान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *