बापू अंहिसा के पुजारी, तो लाल बहादुर त्याग की मूर्ति थे-सुतीक्षण श्रीवास्तव

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं मोनिका अग्रवाल मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवालए, प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। उसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें स्वागत गीत सबको सम्मति दे भगवान, पर छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी सत्य की राह पर चलने वाले एक महानायक थे। जिन्होंने अपनी अंहिसा के बल पर हमें बहुत कुछ सिखाया है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री त्याग की मूर्ति थे। उन्होनें अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया तथा केवल दो जोड़ी कपड़ों में ही अपना जीवन व्यतीत किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने तथा स्वच्छ भारत की सभी बच्चों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, शिल्की मिश्रा, कमला गंगवार, विकास श्रीवास्तव, रश्मि गंगवार, राकेश यादव, विजय कुमार, अमित कुमार, विशाल गंगवार, संदीप यादव, लालाराम, मनोज कुमार, प्रियांशी सिंह, साधना तिवारी, रीना बाथम, नेहा, साधना शर्मा, सिमरन सहित सभी शिक्षिक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *