प्रधानाचार्य ने पुष्प देकर किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर का खण्ड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश पाल ने निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ला ने रोज गार्डन में खिले पुष्प देकर बीईओ को सम्मानित किया। बीईओ ने स्कूल परिसर और शौचालय के साथ ही साथ किचन का निरीक्षण कर रसोईयों से मीनू की जानकारी ली। रसोइया आशा एवं उमा ने बताया कि सुबह केला वितरित किया गया। आलू, गोभी फूल, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया मिलाकर सब्जी और रोटी तैयार की जा रही है। कक्षा पांच में कुमारी चांदनी से शब्दार्थ पूंछ कर पाठ पढ़वाया। सही जबाब देने पर शाबाशी दी। इसके बाद कार्यालय में एनएटी परीक्षा की तैयारी, डीबीटी, फोटो अपलोड स्थिति, अपार आईडी के सहमति फार्म देखे। एमडीएम में तैयार भोजन की गुणवत्ता चेक कर उत्तम बताकर प्रधानाध्यापक की प्रशंसा की। विद्यालय में पंजीकृत 65 बच्चों के सापेक्ष 52 उपस्थित मिले। इस अवसर पर समस्त स्टाफ शैक्षिक गतिविधियों में कार्य करते पाया गया।