बहराइच समृद्धि न्यूज| गुरुवार को गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए जगदीशपुर शोखा गांव चुना गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल, विशिष्ट अतिथि संस्थापक पुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव प्रबंधक विश्वनाथ श्रीवास्तव अध्यक्ष डॉ सोहन लाल श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा, डॉ मुरारी लाल, डॉ सोमवीर सिंह एवं रीति निगम सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन की। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत की। ब्लाक प्रमुख जमुनहा शिवम जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि वह भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रह चुके हैं और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दिव्य दर्शन तिवारी ने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। मंच संचालन डॉ ने किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुभाष चन्द्र, प्रो मिथिलेश कुमार चौबे, प्रो दयाराम यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत स्वयंसेवकों को उनके दायित्व, कर्तव्य एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर समेत कर्मचारी सम्मिलित थे। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमधिकारी डॉ मुकेश चन्द श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का सम्मान कर धन्यवाद दिया साथ मे ई0डी0पी0, आई0सी0टी0 प्रभारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सप्त दिवसीय शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ संजय श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रीकेस्वर प्रसाद, सुबी खान, रविन्द्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय सेवा योजना ममता वर्मा, अनुपमा शर्मा, कशिश गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।